बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल की एनएसएस की पुरूष इकाई के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले के निर्देशन में एड्स जागरूकता पर कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू द्वारा एड्स सबंधी जानकारी दी गई एवं छात्र दल नायक प्रवीण परिहार एवं मनोज घोरसे ने रासेयो की कार्यप्रणाली एवं एड्स की विषय में उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यशाला में नये छात्र-छात्राओं को एनएसएस के डायरी एवं बैच वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज उइके, खगेश साहू, ज्ञानवेन्द्र साहू, कमलेश साहू, रितेश साहू, महेश इवने, सूरज उइके, जितेन्द्र नावंगे, दीपिका रघुवंशी, अंजली राठौर, कीर्ति पारखे सहित बड़ी संख्या में रासेयो के छात्र उपस्थित थे।