बैतूल। नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़सांवलीगढ रासेयो ईकाइ के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापना डॉ महेन्द्र गिरि एवं पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो के मुख्य अतिथि, लोकभारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी की अध्यक्षता में प्राचार्य बीआर पवांर, पूर्व प्राचार्य वीआर जैन, बीएस गौतम,सरपंच शिवलाल ठाकरे,उपसरपंच, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते, विजय साबले, रामराव पांडागे्र, प्राचार्य श्री यादव, श्री पंासे, विद्यालय के विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ महेन्द्र गिरि ने रासेयो इकाई द्वारा 1999 से 2013 तक किये गये कार्य एवं विशिष्ट उपलब्धियों की चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुए इस शिविर को प्रेरणीय एवं यादगार बताते हुए कहा कि शिक्षित युवा ग्राम विकास के सपनों को साकार कर सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बीआर पवांर ने सात दिवसीय शिविर में किये गये रचनात्मक कार्यो का प्रतिवेदन वाचन करते हुए जन जागरण परियोजना कार्य स्वास्थ्य शिविर कि जानकारी देते हुऐ ग्राम सिमोरी को शासन की लाभकारी योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य करने के लिए गोद ग्राम के रूप में लेने की घोषणा की इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुये समस्त 50 प्रतिभागी शिविरार्थी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
समापन के द्वितीय सत्र में केम्पफायर किया गया एवं मंहगाई व भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर लोक गीत गायक रामचरण यादव के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने ग्रामीणों का मनमोह लिया। इस शिविर को सफल बनाने में वरिष्ट स्वंय सेवक रामनारायण शुक्ला, पीएल साहू, संतोष पवांर, दिनेश नागले, सचिन, सौरभ राने, विवेक राठौर, शशिभूषण, चौरसिया, निमेष नासेरी, राधेश्याम गीद, कमलेश बोकड़े, शिविर नायक योगेश लोखंडे, उपनायक राजेन्द्र बडोदे, का प्रशंसनीय योगदान रहा। मंच संचालन संतोष पवांर एवं आभार निमेष नासेरी ने व्यक्त किया।