बैतूल। प्रतिवर्ष बैतूल से शेगांव गजानन धाम तक जाने वाली किसानी पालकी पद यात्रा इस बार कल 23 दिसम्बर को दुर्गा मंदिर कोठी बाजार बैतूल से रवाना होगी। इस यात्रा में 60 से 70 लोग सम्मिलित होंगे। इस पालकी यात्रा को बैतूल नवनिर्वाचित विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं नपा अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख पालकी पूजन कर रवाना करेंगे। इस पालकी पैदल यात्रा बैतूल टेमनी, सोनाघाटी, झगडिय़ा, मंडई खुर्द, मंडई बुजुर्ग, डूडा बोरगांव, कढाई, टिगरिया, लालखेड़ी, सातनेर, जूनावानी, सोनारखापा, धावड़ी सेलगांव, पुटपर्ती आदि ग्रामों के कृषक शामिल है।
यह पालकी यात्रा दुर्गा मंदिर कोठीबाजार से रवाना होकर मंदिर थाना रोड टिकारी रोड, सांई मंदिर, नागमंदिर के सामने से गढाघाट रोड, अखाड़ा चौक, चांदनी चौक, महावीर वार्ड, लल्ली चौक, बस स्टैंड, गंज रोड दत्त मंदिर कॉलेज रोड, शनि मंदिर होते हुए विश्वकर्मा मंदिर गंज में रूकेगी। दिनांक 24 दिसम्बर को यात्रा बडोरा गोराखार,कोलगांव, बोरपानी, नयेगांव, कोपरा, सातनेर, खैरवाड़ा,सांवलमेंढा, कोथलकुंड होते हुए 5 जनवरी को शैगांव पहुंचेगी। इस अवसर धर्मप्रेमी बंधुओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर पद यात्रियों का उत्साह वर्धन करने एवं पालकी दर्शन के लाभ लेने का आग्रह किया है।