बैतूल। लम्बे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे सहायक शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति होगी, नयो वर्ष इनके लिए खुशियां लाएगा। उल्लेखनीय है कि एक ही पद पर 25 से 30 वर्ष से कार्यरत सहायक शिक्षक पदोन्नति का लम्बे अरसे से इंतजार कर रहे थे। लगभग 257 पदों पर विषयवार पदोन्नति होना है। संघ के जिला अध्यक्ष अशोक बोरखड़े के नेतृत्व में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से भेंट की गई जिसमें सहायक आयुक्त ने बताया कि 28 दिसम्बर को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी एवं 15 जनवरी तक सभी पदोन्नति संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। सहायक आयुक्त से भेंट करने वालों में संघ के बीआर ठाकरे, आनंद साहू, एनपी मिश्रा, सोहन राठौर आदि उपस्थित थे। मप्र शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि इसके पूर्व भी संघ द्वारा कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र आदि उच्चअधिकारियों से भेंट की थी।
***********************
विनोदीलाल खवसे को दी श्रद्धांजली
बैतूल। मप्र शिक्षक संघ बैतूल के तत्वाधान में कमर्चारी भवन में श्रद्धांजली कार्यक्रम कर विनोदीलाल खवसे को श्रद्धांजली अर्पित की गई। श्री खवसे संघ के ब्लाक मिडिया प्रभारी थे। इस अवसर पर संघ के सचिव एमएल बघेले ने श्री खवसे को संघ का कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताते उनके जीवन पर प्रकाश डाला। संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख श्री खवसे को श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली देने वालों में संघ के अशोक बोरखड़े, बीआर ठाकरे, दिलीप गीते, अतुल शुक्ला, दिलीप पांसे, रूपनारायण राठौर, सोहन राठौर, आनंद साहू, एनपी मिश्रा,एमएल साहू आदि उपस्थित थे।