बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में मंगलवार को जिला स्तरीय वाद विवाद, निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें वाद विवाद का विषय इस सदन की राय में मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एक मात्र प्रभावी उपाय है,निबंध प्रतियोगता का विषय चुनाव में मतदाताओं का अधिकतम भाग लेना सफल लोकतंत्र का परिचायक है,स्लोगन लेखन का विषय लोकतंत्र, मतदाता जागरूकता पर आधारित थे। इनमें से जो प्रतिभागी प्रथम, आयेगा उसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले के निर्देशन में डॉ धमेन्द्र कुमार, डॉ रमाकांत जोशी, प्रो राजेश शेषकर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जीपी साहू, डॉ नीरज गुप्ता, सलील दुबे ने प्रतियोगिता द्वारा संपन्न कराई गयी।
***************
जेएच कॉलेज में मनाया सुशासन दिवस (फोटो 1 एवं 2)
बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के एक दिन पूर्व उनके शासन को सुशासन का आदर्श मानते हुए सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण के पूर्व डॉ रमाकांत जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि वे कवि, सर्वश्रेष्ठ वक्ता एवं देश के सर्वश्रेष्ठ सांसद थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।