बैतूल। अटल सेना के तत्वाधान में राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के युग पुरूष अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हेमंत खंडेलवाल, प्रो केके चौबे, अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण किया गया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर तिलक लगाकर उनकी लम्बी आयु की कामना की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ने कहा कि ग्वालियर की धरती पर एक ऐसा गुदड़ी का लाल पैदा हुआ जिसने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से भारत का नाम विश्व में स्वर्णाक्षरों में लिख दिया। एक सामान्य शिक्षक के घर में पैदा हुए उस असामान्य व्यक्तित्व का नाम है प्रखर राष्ट्रवादी भारतमाता के सपूत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी। अटलजी की उदारता को समझने की जो लोग कोशिश करना चाहें वे सिर्फ इस वाक्य से समझ सकते हैं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री ने नारा दिया था जय जवान, जय किसान। अटलजी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इसके आगे एक शब्द और जोड़ दो जय विज्ञान। जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान इसे उदारता और राजनीतिक श्रेष्ठता का अद्वितीय उदाहरण माना जा सकता है। प्रो केके चौबे ने कहा कि अटल जी की शख्सियत में ये महत्वपूर्ण नहीं है कि वो प्रधानमंत्री रहे थे या इतने बड़े पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी पार्टी के किसी नेता या फिर किसी भी विरोधी नेता के लिए कभी भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। काफी लंबे समय तक विपक्ष में रहते हुए भी अटल बिहारी वाजपेयी में कभी भी अपने राजनैतिक विरोधियों के लिए भेदभाव या वैमनस्यता नहीं रही। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि अटलजी ग्वालियर के वे गौरवदीप हैं, वहीं भारत के वे अमोल रत्न हैं। वे अस्वस्थ हैं हम उनके स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि वाणी में प्राण और प्राण में प्रण लेकर बिरले लोग ही पैदा होते हैं। वे शहरों में रहने के आदी नहीं रहे। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि वे भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे पर इसके उलट देशवासी वर्षों से इंतजार कर रहे थे कि कब बनेंगे । श्री चौहान ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में अटल जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है, उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए अटलजी का जन्म दिवस आज मनाया जा रहा है। मंच संचालन रवि ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमति विद्या जैसवाल मालवी वार्ड, मंजु उपासे शंकर वार्ड, उमा सोनी दुगा वार्ड, आलोक भार्गव, विनय भावसार, विवेक भार्गव, पिंटु महाजन, सोफिया खान सुरेश राठौर, कैलाश चौहान, संतोष साहू, रानी पवांर, सुनीता यादव, सुनीता साहू, सावित्री पाटनकर, जयाबाई कालभोर, सकुबाई वागदे्र, हरीओम शुक्ला, मनीष धोटे, अजय वर्मा, नंदु जसुजा, नरेश शर्मा, निरंजन अग्रवाल, राजेश प्रसाद मिश्रा, महादेव मंडलेकर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।