आगामी मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, एसडीओ पुलिस श्री महेन्द्र सिंह सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में त्यौहार के दौरान साफ-सफाई, विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चत करने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को पाबंद किया गया। इस दौरान त्यौहार से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
समा. क्रमांक/59/944/11/2012