बैतूल। जेएच कॉलेज में उच्च शिक्षा एक दिवसीय ऋण शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार संस्थागत वित्त संचालनालय भोपाल एवं कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में जेएच कॉलेज के प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ सुभाष लव्हाले ने विद्यार्थियों को बताया कि 4 लाख रूपये तक का ऋण बैगर ग्यारंटी के मिलेगा। 7.5 लाख एवं 10 लाख उच्च शिक्षा ऋण हेतु विद्यार्थियों को ग्यारंटी देनी होगी। सेन्ट्रल बैंक प्रबंधक एलडीएम चौधरी ने विद्यार्थीयों को ऋण प्राप्त करने हेतु प्रस्तुत करने वाले दस्तावेजों के विषय में अवगत कराया। शिविर में 12 राष्ट्रीयकृत व्यवसायिक एवं निजी बैंकों के प्रबंधकों एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे। रासेयो अधिकारी डॉ गोपाल साहू ऋण शिविर हेतु व्यवस्था निर्मित की। डॉ रमाकांत जोशी विद्यार्थियों को ऋण शिविर में फार्म भरने एवं ऋण लेने हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम प्रो सलिल दुबे, एकनाथ निरापुरे उपस्थित रहे।
************************
जेएच कॉलेज मतदाता शिविर आयोजित
बैतूल। जेएच कॉलेज में रासेयो के सहयोग से मतदाता शिविर संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मतदाता सहायता केन्द्र के माध्यम से कैम्पस ऐम्बेसडर (स्वीप) मनोज घोरसे एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जीपी साहू द्वारा विद्यार्थीयों एवं प्रारूप 6 वितरित किये गये एवं मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया गया। श्री साहू ने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तारिख 31 दिसम्बर है एवं इच्छुक विद्यार्थी मनोज घोरसे से संपर्क कर सकते हैं।