बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में जिला अस्पताल बैतूल में 1 जनवरी दिन बुधवार को प्रात: 8 बजे अंकुरित आहार का मरीजों में वितरण कर नव वर्ष मनाएगा। समिति के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि विगत कुछ वर्षो से समिति इसी तरह नूतन वर्ष मनाती रही है। जयपाल नरेले ने समिति के पदाधिकारियों एवं स्वजातिय बंधुओ से उपस्थित रहने की अपील की है।