बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार बैतूल के तत्वाधान में आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा एवं माता भगवती देवी शर्मा के सुक्ष्म संरक्षण में नये वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड महापाठ का आयोजन रखा गया है। विश्व गायत्री परिवार के पदधिकारियों ने बताया कि सुंदरकांड करने का उद्देश्य वातावरण में फैली हुई अशांति को दूर करने यह सामूहिक रूप से किया जा रहा है। हमारा मानना है कि इससे मानव में देवत्व एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण की धारण को सिरोधार्य किया जा सके। इसके लाभ के विषय में बताया कि किसी एक व्यक्ति द्वारा सुंदर का पाठ करने एवं सामूहिक सुंदर कांड का पाठ करने से जो उर्जा उत्पन्न होगी उससे शारीरिक उर्जा का विकास उत्पन्न होता है। जिससे शरीर स्वस्थ्य होता है एवं बुद्धि का विकास होता है। गायत्री परिवार के सदस्यों ने सभी से इस सुंदरकांड में उपस्थित होने की अपील की है।