बैतूल। दिनांक 19 नवम्बर दिन सोमवार को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े ने बैतूल जिले के आजाकवि एवं स्कूल शिक्षा विभाग समस्त सहायक शिक्षकों की उच्च श्रेणी शिक्षक पद पदोन्नति संविदा शिक्षकां का शिक्षा विभाग में संविलियन एवं समान कार्य समान वेतन की मांग प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के समक्ष रखी। जिस पर प्रांतीय कार्यकारिणी ने जंगी प्रर्दशन का ऐलान किया है।
प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शिशुपाल को मप्र शिक्षक संघ बैतूल जिला आदिवासी विभाग प्रकोष्ठ का जिला प्रमुख नियुक्त किया। प्रांतीय बैठक में प्रमुख रूप से एनपी मिश्रा, आनंद साहू, सुलभ आर्य, सोहनलाल राठौर, बीआर ठाकरे, आई डी मर्सकोले, दिलीप गीते एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थत थे।