बैतूल। श्रीमति वैजंयमी बाई सोमण सरस्वती विद्या मंदिर ग्रीन सिटी सेक्टर ए आज विद्यार्थियों का आवासीय वर्ग का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए वर्ग में खेलकूद, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया गया। आवासीय वर्ग के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में विहिप जिला गौ संवर्घन प्रमुख वासुदेव मगरदे, जितेन्द्र कपूर,बालाराम साहू, मुन्नालाल साहू, अशोक तलेड़ा, शेखर सोमन, ममता शर्मा द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर वर्ग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष बालाराम साहू ने बच्चों को अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि जितने भी महापुरूष हुए है उन्होने जीवन में अनुशासन के महत्व को समझा और अपनाया। वासुदेव मगरदे ने कहा कि हिन्दु और राष्ट्रभक्ति के विषय में बच्चों विस्तार से बताया कि राष्ट्रभक्ति एच्छिक नही आवश्यक है। जितेन्द्र कपूर ने कहा कि आज के बच्चे कल युवा बनेंगे और राष्ट्र निर्माण में सहायक होंगे, परन्तु इसके लिए आवश्यक है कि नैतिकता, अनुशासन, दृढ संकल्प और संस्कृति को आत्मसात करें।
वर्ग में विद्यालय के आचार्य एवं दीदी श्रीमति विनिता दुबे, सुनीता राठौर, सुनीता पंवार, प्रवीण मुंजे, सीमा सोनी, नीता व्यास, सुनीता पांडे, प्रेमलता साहू, विधा साहू, जया मिश्रा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन ममता शर्मा ने एवं आभार शेखर सोमण ने व्यक्त किया।