बैतूल। प्रतिभा किसी भी विषम परिस्थिति में हारती नहीं है बल्कि कठिन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर वह और भी निखरती है। यह बात बैतूल जिलों के 2 मेधावी छात्र एवं छात्रा पर खरी उतरती है। जिन्होने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश व विदेश में अपनी पहचान तो स्थापित की साथ ही जिले का गौरव भी बढ़ाया है।
अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला शाखा बैतूल की ओर से कुमारी पूनम घोरे को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार, डॉ अम्बेडकर मेरिट पुरस्कार हेतु चयन किये जाने एवं संकेत पंड्या को अमेरिका के बोस्टन में आयोजित इंटरनेशनल समिट में बेस्ट सेलर घोषित किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
ज्ञात हो कि कुमारी पूनम घोरे ने विषम परिस्थतियों का सामना कर कक्षा 10वीं में प्रदेश में अव्वल रही थी। जिसे डॉ अम्बेडकर पुरस्कार हेतू चयनित किया गया है। यह पुरस्कार 7 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय के हाथों दिया जाएगा। वहीं संकेत पंड्या जो कक्षा 9 वी के छात्र है महज 14 वर्ष की उम्र में रिवेप अंडरटोन नाम से पुस्तक लिखकर पूरी दुनिया में अपनी पहचान स्थापित की है। इनकी लिखी हुई पुस्तक में विश्व के महान दार्शनिक अरस्तु, प्लेटो, पाल, वाकर आदि के सिद्धांतो को अधूरा बताया गया है। उन्हे अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में बेस्ट सेलर के खिताब से नवाजा गया है। बैतूल जिले के दोनो गोरव को अजाक्स के जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, बीएल मासोदकर, पुष्पा मर्सकोले, कमला आंवलेकर, गीता उइके, अनिता मरकाम, धनराव चंदेलकर, मुकेश पंडोले, किशन वाईकर, बीआर भूमरकर, संदीप पाटील, नरेन्द्र खातरकर, एसएस दरश्यामकर, एमआर उबनारे आदि ने बधाई प्रेषित की है।