बैतूल। मां माचना सेवा समिति बैतूल एवं हिन्दु उत्सव समिति बैतूल के तत्वाधान में 28 नवम्बर दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बडोरा पुल पर मां माचना जयंति समारोह मनाया जावेगा। समिति के अध्यक्ष बीआर खंडागरे ने बताया कि स्नान, दीप दान, हवन, यज्ञ आदि करने से सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है। इस दिन किये जाने वाले अन्न, धन एव वस्त्र दान का भी बहुत महत्व बताया गया है। इस दिन जो भी दान किया जाता हैं उसका कई गुणा लाभ मिलता है।
मान्यता यह भी है कि इस दिन व्यक्ति जो कुछ दान करता है वह उसके लिए स्वर्ग में संरक्षित रहता है जो मृत्यु लोक त्यागने के बाद स्वर्ग में उसे पुन:प्राप्त होता है। संयोजक गोपाल साहू ने बताया कि इस अवसर पर मां माचना का दुग्धाभिषेक किया जावेगा एवं दीप दान कर सैकड़ों दीप मां माचना को अर्पित किए जावेगें व 121 फि की चुनरी मां माचना को ओडाई जावेगी। श्री खंडागरे ने शाम छ: बजे होने वाले इस आयोजन हेतु सभी नगर वासियों से मां माचना जयंति समारोह में आने का एवं घरों से दीप लाने का आग्रह किया है।