बैतूल। जय बजरंग युवा मंडल बैतूल के तत्वाधान में 60 युवओं का दल जामसांवरी स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुआ। मंडल के अध्यक्ष रवि लोट एवं तरूण साहू ने बताया कि जिले में अमन शांति एवं खुशहाली के लिए युवाओं ने 21 किलो का एक घंटा लेकर जामसांवरी मंदिर को भेंट करेगा। दल में संतोष साहू, दीपक सोनपुरे, सागर धाड़से, बाबा ठाकुर, दीपक मालवीय, रघुनाथ धोटे, प्रवीण वामनकर, अजय गीते, कन्हैया महाले, चिन्टु ठाकुर, गुड्डु मनासे, अजय साहू, मौसम निरापुरे, रूपेश कुबड़े, प्रवीण वामनकर, निलेश पाटनकर, नारायण सोनपुरे, लखन बोरबन, अमित परवेलकर, वीनू उइके, कृष्ण कुमार, गोलू जैन, अंकित लोखंडे, पंकज छेरकी, गोलू धुर्वे, गोलू विश्वकर्मा, रवि वर्मा रवाना हुए हैं।