दृष्टिहीनों ने लुईस ब्रेल की जयंती मनाई| दृष्टिहीन बंधू ब्रेल लिपि की हनुमान चालीसा पढ़ते हुए
दृष्टिहीनों की लिपि के अविष्कारक लुईस ब्रेल की जयंती म.प्र. दृष्टिहीन कल्याण संघ नें उनकी जयन्ती मनाई व दृष्टिहीनों के प्रति उनकें योगदान का स्मरण कर उनकें प्रति कृतज्ञता प्रकट की. इस अवसर पर ब्रेल लिपि की हनुमान चालीसा भी पढ़ी गई। जिस व्यक्ति को अपनें से सम्पर्कित दृष्टिहीन बंधू को उपहार में देनें के लिए ब्रेल लिपि में लिखी हुई हनुमान चालीसा चाहिए हो वे प्रवीण गुगनानी से संपर्क करके ब्रेल लिपि की हनुमान चालीसा निशुल्क प्राप्त कर सकतें है