बैतूल। जिला पटवारी संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक बैठक रविवार को तहसील कार्यालय बैतूल में संपन्न हुई। बैठक के संबंध में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर ने बताया कि सम्मेलन 12 जनवरी रविवार को प्रात: 11 बजे दिप्ती मैरिज लॉन बालाजीपुरम मंदिर के पीछे आयोजित किया जाने एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन के आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां भी पदाधिकारियों को सौपी गई। बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश वर्मा, महेश छारले, अनिल सावरकर, उमेश गीद, केशवकांत कोसे, अनिल गंजाम, मोहन धुर्वे, सुभाष पवांर, कृष्णराव चौरे, सुरेश कुमार झरखड़े, हरिओम चौरे, संजय मोरे, हरीश गढेकर, दीलिप गुजरे, नेपाल मानकर, राजेश बामने, नंद किशोर उइके, गोपाल महस्की, विवेक मालवीय, प्रहलाद वामनकर, सिरन काकोडिय़ा आदि उपस्थित थे।
*************
पटवारी संघ तहसील बैतूल की कार्यकारिणी का गठन
संजय मोरे तहसील अध्यक्ष, अनिल गंजाम सचिव बने
बैतूल। पटवारी संघ बैतूल की एक बैठक में सर्वसम्मति से तहसील बैतूल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संजय मोरे अध्यक्ष, संतोष ठाकुर उपाध्यक्ष, महेश छारले उपाध्यक्ष, अनिल गंजाम सचिव, मोहन धुर्वे सहसचिव, प्रवीण मालवीय प्रवक्ता, इन्द्रकुमार बोरवन संगठन मंत्री, सुभाष पवांर कोषाध्यक्ष, हुकुमचंद इवने सहसंगठन मंत्री, इमरान खान प्रचार मंत्री, महेन्द्र राठौर सह प्रचार मंत्री के पद पर नियुक्त किये गये। तहसील अध्यक्ष सजंय मोरे द्वारा तहसील कार्यकारिणी की सूची जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पवांर को सौंपी। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।