बैतूल। सिक्ख पंथ के संस्थापक दशम गुरू गोबिंद सिंघ जी का प्रकाश उत्सव आज मंगलवार को गुरूद्वारा बैतूल गंज में मनाया जाएगा। कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंघ सहानी ने बताया कि प्रात: 11 बजे से गुरू घर के हूजुरी रागी जत्था ज्ञानी प्रेमसिंघ कीर्तन प्रारंभ करेंगे। उसके पश्चात कानपुर से आये रागी जत्था भाई अमनदीप सिंघ कथा कीर्तन विचार करेंगे। गुरू गोबिंद सिंघ जी की परम्परा अनुसार ओजस्वी कविताएं गायी जाएगी। दोपहर 1 बजे से गुरू का लंगर भंडारा होगा। कमेटी ने सभी धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।