बैतूल। भारत में गौमाता आस्था का केन्द्र रही है इसी भावना से बच्चों में जागरूकता हेतु 15 जनवरी दिन बुधवार दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान मेंभारतीय गौदर्शन की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें बैतूल जिले के विद्यालय के 1500 छात्र-छात्रा इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। जिले गौ-संवर्धन प्रमुख वासुदेव मगरदे ने बताया कि परीक्षा में प्रमुखत: सरस्वती विद्यालय कालापाठा, सरस्वती विद्यालय गड़ाघाट, भारत भारती विद्यालय जामठी,सरस्वती विद्यालय ग्रीनसिटी, सरस्वती विद्यालय भडूस, सरस्वती विद्यालय सारनी, सरस्वती विद्यालय आठनेर, सरस्वती विद्यालय धामनगांव, सरस्वती विद्यालय भैंसदेही,ब्राईट फ्युचर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही, विद्यानंद चिल्र्डन ऐकेडमी आठनेर,सरस्वती विद्यालय सावंलमेढ़ा आदि हिस्सा लेंगे। इन विद्यालयों के अतिरिक्त कोई अन्य विद्यालय के संस्था प्रभारी अपने संस्था के विद्यार्थियों को इस प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते है तो विहिप जिला गौ संवर्धन प्रमुख एवं परीक्षा प्रभारी वासुदेव मगरदे मोबाईल नम्बर 8878194408 से संपर्क कर सकते है। प्रतियोगिता में 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षा पूर्व अध्यन हेतु एक पुस्तक भारतीय गौदर्शन दी जाएगी। उसी पुस्तक पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रोत्साहन स्वरूप भारतीय गौसंद्र्धन परिषद द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं प्रत्येक स्कूल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।