बैतूल। विश्व में सुख शंाति एवं अमन चैन के लिए ग्राम पूसली में 9 दिवसीय शिव महापुराण एवं विशाल भंडारे का आयोजन शिव मंदिर प्रांगण में 3 फरवरी दिन सोमवार से 11 फरवरी दिन मंगलवार तक कथा वाचक श्रीमति सियाभारती मानस मंजरी इंदौर के मुखारबिंद से किया जाएगा, जिसकी प्रस्तुती संगीतमय होगी। आयोजक ग्राम वासियों के द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से पधारने का आग्रह किया है।