बैतूल। जिला पटवारी संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता केशवकांत कोसे ने बताया कि सम्मेलन 12 जनवरी रविवार को प्रात: 11 बजे दिप्ती मैरिज लॉन बालाजीपुरम मंदिर के पीछे आयोजित किया जा रहा है जिसमें मप्र पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टेमरे, उप प्रांतीय अध्यक्ष काका कोदरसिंह मोर्य, राजीव जैन, संभागीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी, अंजु नारोलिया होशंगाबाद सम्मिलित होंगे। कोषाध्यक्ष जगन्नाथ कुमरे ने जिले के समस्त पटवारी बंधुओं से सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है।