बैतूल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 11 जनवरी को सोहागपुर ढाना में संस्था प्राचार्य एसके जैन के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरडी शर्मा के नेतृत्व में 50 स्वयंसेवका छात्रों की भागीदारी में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान छात्रों ने सर्वेक्षण, जनजागरण रैली, संपर्क के माध्यम से घर-घर जाकर व्यक्तिगत साफ-सफाई, स्वच्छता-स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। परियोजना कार्य के अंतर्गत बरबटपुर स्टेशन पहुंच मार्ग की सिडिय़ों का निर्माण किया, जिसकी ग्राम वासियों ने प्रशंसा की। बौद्धिक चर्चा मं मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सपंर्क अधिकारी रासेयो डॉ महेन्द्र गिरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण देती है। शिविर समापन अवसर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला विकासखंड खेड़ी सावंलीगढ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी शाहपुर महाविद्यालय डॉ अंजना संजय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में शिविर आयेाजन व्यवस्था की जानकारी दी। संतोष पवांर एवं पवन यादव ने शिविर गतिविधियों, रासेयो खेल से परिचित कराया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय परिवार, प्राचार्य एसके जैन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण दवंडे, प्रधान पाठक एएल सिरोटीया,बलराम रजने, विष्णु बारस्कर, ग्राम सरपंच मूलदास सिनोटिया, श्री रौठार का प्रशंसनीय योगदान रहा।
मंच संचालन रासेयो स्वयं सेवक सौरभ सिनोठिया ने एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरडी शर्मा ने किया।