बैतूल। श्री दुर्गा सप्तशति बीज मंत्रात्मक साधना शिविर का आज राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल में समापन किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर पर बाबा शिवानंद जी ने देवी महिमा का महत्व बताया। इस अवसर पर बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे भी उपस्थित थी। बाबा ने बताया कि भगवती महामाया के जाप से भी बंधनों से मुक्ति मिलती है। जितना धन हम भाग भाग कर कमाते है वह मरने के बाद हमारे साथ नहीं जाता है। पास से कमाया हुआ धन हमें पाप का भागी बनाता है। आदमी के पास जितना है उसी में संतुष्ट रहना चाहिये। देवी की साधना से शरीर की समस्त वासनाएं दूर होती है। इसका वर्णन आज साधना शिविर के समापन पर बाबा शिवानंद ने महत्व बताया।
दिसम्बर में पुन: लगेगा शिविर
आयोजन समिति के राजू अग्रवाल ने बताया कि 19 से 23 दिसम्बर माह में बीज मंत्रात्मक साधना शिविर का आयोजन किया जावेगा। मोहन अग्रवाल ने सभी से शिविर में भाग लेने का आग्रह है।