बैतूल। श्री प्रेम आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय कालापाठा बैतूल के तत्वाधान में दो दिवसीय नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आज समापन होगा। आज रविवार को यह शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस शिविर में आयुर्वेदाचार्य एवं पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य वैभव बैद्य, आयुर्वेदाचार्य एवं महिला पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य दीपिका चौहान, आयुर्वेदाचार्य एवं पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य विभूति वैद्य जांच करेंगे। वैद्य वैभव बैद्य ने बताया किया त्वचा रोग जैसे, सोरायसीस, सफेद दाम, बालों का झडऩा एवं पकना, संधिवात, आमवात (जोड़ों का दर्द), लकवा, साईटिका, मोटापा, एलर्जीक विकार, माईगे्रन, थायराइड, बवासीर, भगंदर, ह्रदय रोग, नि:संतान, ब्लड प्रेशर, मिर्गी, बच्चों का उपचार किया जा रहा है। श्री वैद्य ने सभी से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।