बैतूल। दि बुद्धिष्ट सोसायटी आफ इंडिया जिला शाखा बैतूल के तत्वाधान में पंचशील बौद्ध विहार सदर बैतूल में आज रविवार को प्रात : 9 बजे से परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन के अलावा बुद्ध वंदना, उत्कृष्ठ विद्यार्थियों एवं बुजूर्गो का सम्मान का होगा आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष कमल घोगरकर ने बताया सम्मेलन का आरंभ बुद्ध वंदना पूज्य भंते दीपांकर के साथ होगी,इस परिचय सम्मेलन में इच्छुक जोड़ो का नि:शुल्क विवाह कराने की भी व्यवस्था की गई है। श्री घोगरकर ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश से दिग्गज पदाधिकारी शिरकत करेंगे जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रबोधी पाटील भोपाल, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त अल्प संख्यक आयोग के सदस्य टीडी वैद्य, प्रदेश महासचिव एनएम कांबले भोपाल, सोसायटी के भोपाल के अध्यक्ष अशोक पाटील पधारेंगे। महासचिव संदीप पाटील ने बताया कि सम्मेलन को लेकर बायोडाटा संकलन का कार्य सहित तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, जो अपना बायोडाटा नहीं दे पाये है वे स्थल पर जमा करा सकते हैं।
सचिव सुरेश मालवीय ने बताया किश्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवतियों को उपहार स्वरूप पुरस्कार,80 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा इसके अलावा समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवीयों को सम्मनित किया जाएगा। ग्रामीण अध्यक्ष धर्मदास दवंडे ने सभी से सम्मेलन में उपस्थित रहने की अपील की है।