बैतूल। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2013 की स्टेट टॉपर पूनम घोरे के अभिभावक एवं कला गुरू वरिष्ठ चित्रकार तथा समाजसेवी नूरूललतीफ कुरैशी ने बताया कि पूनम को उन्होने विगत 7 जनवरी को पुलिस यातायात सप्ताह के समापन पुरस्कार वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को गोद दिलवाया था। प्रदेश में चर्चित होनहार छात्रा पूनम का चयन डॉ अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड 2013 के लिए किया गया जो कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आम्बेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष सभी राज्यों के चयनित बच्चों को दिया जाता है। 7 जनवरी को इंडिया हैबिटैट सेंटर के भव्य सभागार में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सुश्री शैलजा के हाथों उक्त अवार्ड एवं 60,000 रूपये नगद प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री कुरैशी ने बताया कि पूरे देश में विभिन्न राज्यों की दसवीं बोर्ड परीक्षा के 26 मेरिट विद्यार्थियों में सबसे अधिक 99 प्रतिशत प्राप्त करने पर पूनम स्टेट टॉपर के साथ ही नेशनल टॉपर भी बन गई हैं। यह घोषणा सम्मान मंच से की गई। पूनम एक अच्छी बाल चित्रकार, कवियित्री और बहुत होनहार छात्रा है। वर्तमान में वह आवासीय अत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा ग्यारवीं की नियमित छात्रा है। इस सम्मान के लिए नूरूल लतीफ कुरैशी, राजेश प्रसाद मिश्र, सुधीर व्ही लाड, ललित शाक्यवार, गीतेश गर्ग, पंडित शारदा प्रसाद तिवारी, सुभाष गोठी, राजेन्द्र बोथरा, प्रो डॉ प्रमोद मिश्रा, आरके दीक्षित, प्रो सुखदेव डोंगरे, प्रो रमाकांत जोशी, संजय पीटर, डॉ व्हीके वर्मा, पीसी सुदाना, आरके मीणा, प्रो कृष्णा खासदेव, ज्योति धुर्वे, हेमंत खंडेलवाल, डॉ राजेन्द्र देशमुख, विनोद डागा, राजीव खंडेलवाल, प्रो पुष्पारानी आर्य, गुंजन खंडेलवाल, दीपक कपूर, प्रवीण गुगनानी, मनमोहन मालवीय, डॉ शैला मुले, डॉ वहाब, बीएस लोधी, अरूण इंगले, सुबोध शर्मा, चौधरी मदन मोहन, मंजीत सिंह साहनी, सुखदर्शन सिंघ, राकेश द्विवेदी, तरूण ठाकरे, राजेश आहूजा, डॉ अरूण जयसिंह, श्रेणिक जैन, डॉ केके चौबे, संजय पठाड़े, नीलिमा पीटर, आनंद चौधरी, अभय चौलिया, प्रमोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ विनय चौहान, डॉ एके पांडे, जगमोहन खंडेलवाल, एवं भारत बाल विकास परिषद परिवार ने बधाई प्रेषित की है।