बैतूल जिला संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में कल 2 मई शुक्रवार को परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। महासभा के धीरू शर्मा ने बताया कि कल
सुबह 7:30 बजे जिला अस्पताल में अंकुरित आहार वितरित किया जाएगा, 9 बजे रेल्वे स्टेशन पर जल सेवा, दोपहर 1:30 बजे जिला अस्पताल के भोजन शाला में मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन कराया जाएगा। शाम 5:30 बजे बीजासन माता मंदिर में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के पश्चात शाम 6:30 बजे बीजासन माता मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी जो गंज क्षेत्र के मुख्य मार्गो से हेाते हुए रामलीला मैदान गंज में पहुंचेगी, समाज के वरिष्ठ लोगों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया है। श्री शर्मा ने सभी से कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।