बैतूल । जेएच कॉलेज में कॉलसेंटर हेतु प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। हार्डवेअर हब के अमित सेंगर ने छात्रों को बताया कि यह कॉल सेंटर टाटा कंपनी के साथ पार्टनरशिप में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। बैतूल जिले की विशिष्ट भाषा संस्कृति व क्षेत्रीय विशिष्टता के कारण बैतूल को कॉलसेंटर की स्थापना हेतु विशेष रूप से चुना गया है। उन्होने छात्रों से अपील कि, की वे अधिकाधिक संस्था में श्रेष्ठ निष्पादन हेतु आगे आकर बैतूल जिले में इस महत्वाकांक्षी व बहुराष्ट्रीय कंपनी के कालसेंटर की स्थापना को सफल बनावे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के समन्वयक व अग्रेंजी विभाग के विभागाध्यक्ष एसवी हसन ने इस प्रस्तावित कॉल सेंटर को बैतूल जिले के छात्रों में व्यवसायिक कौशल के विकास हेतु स्वर्णिम अवसर बताया। महाविद्यालय के प्रार्चाय डॉ सुभाष लव्हाले ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कंपनी के अधिकारियों को प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीपी साहू, श्री राने, राकेश पवांर, भारती आदि उपस्थित थे।