बैतूल। गत दिवस स्थानीय जेएच कॉलेज में मप्र शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गयी।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लव्हाले के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्रांगण में डॉ चन्द्रशेखर त्रिपाठी, डॉ खेमराज मगरदे, प्रो ऐके कदवाने, डॉ जीपी साहू, डॉ विजेता चौबे, डॉ आशीष गुप्ता एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ शपथ ली गई। सभी ने देश की आजादी तथा अखंडता बनाये रखने और उसे मजबूत करने के लिए शपथ ली। शपथ में उल्लेख था कि धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आयेाजित की जावेगी।