बैतूल। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 20 नवम्बर को गोहा मैदान बडोरा में बैतूल सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे एवं लता महस्की के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शलभ वर्मा, नरेश फाटे, नारायण सरले, सरपंच कमला धुर्वे, कमल कुमार सरले, जनपद पंचायत सदस्य कमलेश लोखंडे, उपसरपंच रामेश्वर भारती, इन्द्रपाल , ब्रजेश पाटिल, श्रवण वामनकर, प्रमोद कापसे, महादेव डोंगरे, विजय मासोदकर उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय 10000, रूपये है।
इस अवसर पर श्रीमति धुर्वे ने कहा कि प्रतिभाएं, खिलाड़ी गांव से ही निकलकर देश का नाम रोशन कर रहें हैं। लता महस्की ने मैदान की तारीफ की। आज का मैच पीसीसी बडोरा एवं नांदपुर आमला के बीच खेला गया जिसमें बडोरा बीसीसी विजय रहा ।