कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने अंतर्जातीय विवाह करने वाले 5 दंपत्तियों को अश्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मंजूर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि मंजूर की गई है, उनमें दुर्गेश-नम्रता, नितिन-दिव्याणी, मिथिलेश-प्रीति, संजीव-शीला एवं चन्द्रप्रकाश-कल्याणी शामिल है।
समा. क्रमांक/60/945/11/2012