चयनित ग्राम सचिवों की सूची प्रकाशित
जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त पदों के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थियों के नामों तथा 25 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची के नामों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। चयनित अंतिम प्रकाशित सूची के संबंध में आपत्ति 22 नवंबर 2012 तक प्रस्तुत की जा सकती है।
समा. क्रमांक/61/946/11/2012
गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक 21 नवंबर को
जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे से त्रिवेणी गौशाला ग्राम झगडिय़ा में आयोजित होगी। बैठक में मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में गौशालाओं को अनुदान राशि स्वीकृत की जाएगी।
समा. क्रमांक/63/948/11/2012
मंडी समितियों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी
राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी (मंडी समिति निर्वाचन) नियम 1997 के नियम 26 के तहत मंडी समितियों के निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के तहत 22 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना जारी की जाएगी तथा नाम निर्देशन प्रारंभ होंगे, 29 नवंबर नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक होगी, 30 नवंबर को नाम निर्देशनों की संवीक्षा होगी, 4 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे (प्रात: 10 बजे से अपरांह 3 बजे तक), इसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची तथा प्रतीक आवंटन एवं निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा, 20 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा, साथ ही इसी दिन मतगणना की जायेगी, 21 दिसंबर को सारणीकरण तथा परिणामों की घोषणा होगी।
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी समिति का निर्वाचन नियम 1997 के नियम 18 एवं 19 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की मंडी समितियों के कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य, तुलैया तथा हम्माल सदस्य के निर्वाचन कराये जाने हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
मंडी समिति का नाम रिटर्निंग अधिकारी का नाम एवं पदनाम सहायक रिटर्निंग अधिकारी का नाम एवं पदनाम
बैतूल श्री एके रिछारिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल श्री डीएन गजभिए तहसीलदार बैतूल
मुलताई श्री गणेश शंकर मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई श्री एके डेहरिया तहसीलदार मुलताई
भैंसदेही श्री केएस सेन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही श्री संजय उपाध्याय तहसीलदार भैंसदेही
समा. क्रमांक/64/949/11/2012
श्री शिव चौबे 21 नवंबर को बैतूल में
मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव चौबे 21 नवंबर को दोपहर एक बजे जिले के ग्राम झगडिय़ा की त्रिवेणी गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री चौबे सायं 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
समा. क्रमांक/65/950/11/2012