बैतूल । बैतूल हरदा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति अभूतपूर्व जीत पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं व्यवसायी विनय भावसार ने पार्टी कार्यालय पहुंच कर भावी सांसद
को पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई। बधाई देने वालों में आलोक भार्गव, सतीष पाठा, विवेक भार्गव, संजू सोंलकी, वासुदेव सोनपुरे, पिंटू माहले, अनिल सोनी, अनिल जैन, गिरीश करेरा, ललित रायपुरे, प्रफुल्ल
सायरे, कालू शर्मा, संजय सिंह, मदन, गोरेलाल, हरीओम पवांर है।