सीजीपीए 10 प्राप्त किये
बैतूल । आरडी पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र हिमांशु जैन ने सीजीपीए 10 प्राप्त किये हैं। हिमांशु ने गणित एवं अंग्रेजी में एवन प्लस प्लस एवं हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन में एवन प्राप्त किया है। हिमांशु स्वर्गीय राजु एवं श्रीमति अनुराधा जैन के पुत्र हैं। हिमांशु इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, मेहनत, ईश्वर व अपनी माता को देते हैं। हिमांशु भविष्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हर्षित परिहार, शशिकांत महाले, अनिल जैन, शकुंतला पवांर, दिलीप जैन आदि इष्टमित्रों व रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की है।