बैतूल। गत दिवस भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा बैतूल की बौद्ध विहार परिसर में बैठक हुई। महासभा के अध्यक्ष कमल घोगरकर ने बताया कि बैठक में समाज के वरिष्ठ नागरिकगण एवं महासभा के पदाधिकारीगण अपने विचार व्यक्त किये एवं सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में विवाह योग्य युवक युवतीयो के पालको के समय व आर्थिक कठिनाई को देखते हुये बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 25 दिसम्बर 2012 दिन मंगलवार को बौद्ध विहार परिसर बैतूल में आयोजित किया जायेगा। एवं सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील की गई की परिचय सम्मेलन हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने विवाह योग्य युवक युवतियों का रजिस्ट्रेशन कराये एवं पधारे ।
रजिस्टशन कराने हेतु कमल घोगरकर 9425382162 संदीप पाटिल 9827227175, सुखदेव कापसे 9981548792 धनराव चंदेलकर 9926769711 से सम्पर्क करें। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. जीडी गुलबासे,एसपी भुमरकर, डॉ योगेश पंडाग्रे, डॉ सीएस उबनारे, डॉ.राजकमल मेश्राम, अनिल कापसे, बाबूराव शेषकर, अशोक निरापुरे, गुलाबराव कापसे, सुरेश के शेषकर, शैलेन्द्र वाईकर, धर्मदास दवंडे, अशोक खातरकर, विनोद दवंडे, आदि उपस्थित थे।