बैतूल। आतंकवादी कसाब को फांसी दिये जाने पर विहिप एवं बजरंग दल ने हर्ष व्यक्त किया है। बजरंग दल जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने कहा कसाब को फांसी के फैसले का स्वागत है, कसाब को फांसी देने में बहुत देर की गई। अब अफजल को भी जल्द फांसी दे देना चाहिये।
श्री गावंडे ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति का यह फैसला स्वागत योग्य है। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से विभाग मंत्री प्रवीण गुगनानी, जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू,जिला सहमंत्री यशवंत सूर्यवंशी, विभाग प्रमुख धर्मप्रसार श्याम टेकपुरे, जिला कोषाध्यक्ष बलवीर मालवीय, धर्म प्रसार प्रमुख भुपेन्द्र पवांर, रविंद्र दावंडे जिला सुरक्षा प्रमुख, रामकिशन टिकमें जिला सहसत्संग प्रमुख, निलेश गुप्ता जिला गौरक्षा प्रमुख, लोकेश साहू नगर संयोजक,गणेश साहू नगर मंत्री, उदल अमझरे नगर सहमंत्री,वासुदेव मगरदे, प्रवीण गुजरे,मनोहर लोखंडे, प्रकाश शिंदे, मुकेश वरवड़े, खेमराम धुंधरकर, मोनू यादव, महेश राठौर, घनश्याम रावत आदि है।