बैतूल । अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग मप्र शासन उत्तर वनमंडल बैतूल सामान्य द्वारा स्थानीय सिविल लाईन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें क्रिएटिव बचपन संस्था के बाल कलाकारों सहित अन्य स्कूलों के लगभग 30 बच्चों ने जैव विविधता की आवश्यकता विषय पर वन, वन्य प्राणी एवं पक्षियों के चित्र बनाकर जैव विविधता के संरक्षण के समर्थन में चित्र उकेरे। प्रतियोगिता उत्तर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी एएस तिवारी के मार्ग दर्शन, मप्र ईको टूरिज्म डव्हलेमेंट बोर्ड के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी के संयोजन तथा वीर भद्र परिहार रेंज अधिकारी की व्यवस्था में संपन्न हुआ। श्री कुरैशी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किये गये जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम कु गायत्री संजु धुर्वे कक्षा पहली, द्वितीय अक्षत नरेश टोपरे कक्षा पांचवी, तृतीय कुमकुम मुकेश जयसिंग पुरे कक्षा केजी टू, माध्यमिक स्तर पर प्रथम मो हारिस अजीम खान कक्षा छटवीं, द्वितीय वेदांत सुरेश अग्रवाल कक्षा सातवीं, तृतीय तनीषा मनोज शुक्ला कक्षा आंठवी, उच्चतर स्तर पर प्रथम पल्लवी कैलाश झा कक्षा नवमी, द्वितीय मेघा प्रन्दौड़ कक्षा नवंमी, तृतीय प्रिया दिलीप तिवारी कक्षा बारवी रहे। इन सभी विजेताओं को अक्टुबर में आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान वन विभाग द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जाएगें।