बैतूल। दिनांक 21 नवंबर दिन बुधवार को त्रिवेणी गौशाला, ग्राम झगडिय़ा के तत्वाधान में गोपाअष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाई गई। गोपाष्टमी उत्सव कार्यक्रम में गौ पूजन, भोजन प्रसादी व वृक्षारोपण किया गया। गौशाला के सचिव दीपक कपूर ने गौशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी दानदाताओं से सतत चलने वाले निर्माण कार्यो के लिए सहयोग हेतु निवेदन किया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि अनन्त कुमार जैन, एलडी बाजपेई, छबील दास मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था के सदस्य उत्तम खंडेलवाल ने व्यक्त किया।