बैतूल। दिनांक 21 नवंबर दिन बुधवार को गौतम गौशाला, झाड़ेगांव के तत्वाधान में गोपाअष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गौमाता का पूजन, वंदन,प्रसादी एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश अग्रवाल, अतुल शाह, मनोज मेहता, शक्ति सक्सेना, प्रवीण दोषी, डा राजू पवांर, तपन शाह, राजेश मदान, आरके देशपांडे, प्रमोद वर्मा, संदीप जायसवाल, बंटी सोनी, श्याम टेकपुरे, अनिल झाम, मंजू उपासे, भूपेन्द्र पवांर, गोलू देशपांडे, सोहन राठौर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।