बैतूल । स्थानीय लिटिल फ्लावर स्कूल के सुमित अरोरा ने विज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। जिसमें उन्होने अंग्रेजी में 95, गणित में 95, भौतिक में 86, रसायन में 94, कम्प्यूटर विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किये है। बैतूल गंज निवासी सुमित समाजसेवी सतीश अरोरा के पुत्र है। भविष्य में सुमित सोफ्ट वेयर इंजीनियर बनना चाहता है एवं अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरूजन, ईश्वर एवं अपनी मेहनत को देते हैं। उनकी इस सफलता पर उनके गुरूजनों, ईष्टमित्रों एवं रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की है।