बैतूल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन- मध्यप्रदेश के आव्हान पर दिनांक 22.11.12 को चौथे दिवस भी बैतूल जिले के संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम रोजगार सहायकों का आदोंलन जारी रहा जिसका असर दिखना प्रारंभ हो गया हैं सारे प्रदेश में इस आंदोलन के कारण काम काज की स्थिति ठप्प हो गई हैं जिससे बौखलाकर शासन दारा दमनकारी नीति प्रारंभ कर दी गई हैं सू़़त्रों के हवाले से खबर हैं कि शासन द्वारा संविदा कर्मचारीयों से एक तरफ तो बिना अनुबंध के कार्य कराया जा रहा हैं एवं नवम्बर समाप्त होने के बाद भी अधिकारी कमचारियों का अनुबंध नही बढ़ाया गया हैं तथा उनकी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही हैं जबकि सभी अधिकारी कर्मचारियों की वार्षिक कार्यप्रणाली रिपोर्ट एवं वार्षिक गोपनीय चरित्रावली माह मार्च-2012 में जिला पंचाायत में जमा की जा चुकी हैं।
बैतूल जिले के अन्तर्गत लगभग 650 अधिकारी कर्मचारी एवं रोजगार सहायकों का 1 अप्रैल से आज दिनांक तक का नवीन अनुबंध नही किया गया साथ ही उन्हे विभिन्न माध्यमों से धमकी दी जा रही हैं। इसे शासन की अपने विरूद्ध उठने वाली अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा हैं। जो कि सरकार एवं शासन के अधिकारियों का मानसिक दिवालियापन हैं। इन सब गीदड भभकियो की परवाह न करते हुए संविदा अधिकारी कर्मचारी ने असहयोग आंदोलन जारी रखने का सकल्प लिया हैं। संघ के अध्यक्ष विनय डोंगरे एवं रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष विकास अतुलकर ने बताया कि मनरेगा में मजदूरों को 100 दिवस के रोजगार के गारंटी दी जाती हैं परन्तु उनके रोजगार की व्यवस्था करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों एवं रोजगार सहायक के रोजगार की कोई गारंटी नही हैं।
मनरेगा में मजदूरों की मृत्यु एवं घायल होने पर उन्हे 25000 रूपये की राशि की पात्रता हैं। वही मनरेगा कर्मचारी अधिकारी की मृत्यु, र्दुघटना, बीमारी, आदि पर कोई राशि की पात्रता नही हैं। उन्होने बताया की सरकार एवं अधिकारियों को सद्बुद्धी प्रदाय करने हेतु सद्बुद्धी प्रदाय यज्ञ आज भी किया जायेगा। आज दिनांक 22.11.2012 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमला जनपद के अधिकारी/कर्मचारी एवं रोजगार सहायक भारी संख्या में धरना स्थल बैतूल में उपस्थित रहें। जिनमें रमेश बेले, कमलेश भूमरकर, एवं रोजगार संघ के ब्लाक अध्यक्ष किशनसिंह परमार, दिलीप देशमुख उपस्थित थे।
दिनांक 23.11.2012 को आठनेर जनपद के अधिकारी/कर्मचारी एवं रोजगार सहायक धरना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। सचिव संघ जिला बैतूल ने भी अपना समर्थन इस आंदोलन को दिया।