बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को रामलीला मैदान बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज दर्पण स्मारिका का विमोचन किया जावेगा। आयोजन समिति के रमेश आजाद ने बताया कि अब तक युवक-युवतियों के 65 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इच्छुक व्यक्ति समाज के युवक युवतिया अपने बायोडाटा 30 नवम्बर 2012 तक भेज सकतें है।
इसके अलावा वे बायोडाटा gopal.sahu60@gmail.com पर ई मेल भी कर सकते हैं। वे स्थानीय स्तर पर पदमा साहू बैतूल, राधेश्याम साहू घोड़ाडोंगरी, चुड़ामन साहू मुलताई, लेखराम साहू सारणी, राजकुमार झल्लार, महेश साहू आमला, शिवदयाल साहू आठनेर, राजू लहरपुरे हिड़ली, राकेश साहू भौरा, राजेन्द्र साहू, श्याम साहू शाहपुर को बायोडाटा दे सकते हैं।