कम्प्युटर का ज्ञान होना वैकल्पिक ना होकर आज की जरूरत है:साहू
बैतूल । नव सृष्टि समाज एवं शिक्षा समिति सिविल लाईन बैतूल के तत्वाधान में नि:शुल्क कम्प्यूटर शिविर का शुभारंभ अतिथि समाजसेवी एवं युवा व्यवसायी धर्मेश साहू एवं संचालक जितेन्द्र पेशवानी द्वारा मां सरस्वती एवं प्रख्यात कवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर धर्मेश साहू ने कहा कि कम्प्युटर का ज्ञान होना वैकल्पिक ना होकर आज की जरूरत है, नव सृष्टि समाज एवं शिक्षा समिति का यह प्रयास सराहनीय है। श्री साहू ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी शिक्षा के दान को सर्वोपरी माना गया है। संचालक जितेन्द्र पेशवानी ने बताया कि इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण के दौरान एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर पाइंट, इंटरनेट की बेसिक जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 2 घंटे प्रेक्टिल और थ्यौरी ली जाएगी। श्री पेशवानी ने बताया कि सृष्टि कम्प्यूटर द्वारा शहरवासियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण लगातार 14 वर्षो से दिया जा रहा है। इस वर्ष भी उन्होने नि:शुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत परीक्षार्थियों को शील्ड एवं अन्य सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएगें। नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का प्रवेश एवं रजिस्टे्रशन शुल्क नहीं लिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिविर की प्रशिक्षण शिक्षका अमृता गु़प्ता, नमन मालवीय, नम्रता हजारे, द्वारिका बारसकर, सुषमा बारसकर, संगीता राठौर, राधेश्याम मारूड, प्रकाश चंद्र साहू, समीर करेरा सहित 70 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशंात शुक्ला ने एवं आभार स्वाती शुक्ला ने व्यक्त किया।