प्रकृति को हम अच्छा वातावरण हम देंगे तो प्रकृति बदले में बोनस के साथ वापस करेगी:मालवीय
बैतूल । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय जेएच कॉलेज में संगष्ठि एवं पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर डॉ हेमंत वर्मा ने कहा कि पर्यावरण प्रदुषण का कारण ग्लोबल वार्मिंग है, सारणी के पावर प्लांट के कोयले एवं राख से जिले में पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। डॉ रमाकांत जोशी ने केमीकल के प्रभाव की वजह से दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली चीजो में जहर के बैक्टीरिया फैल रहें है उनसे कैंसर एवं अन्य घातक बिमारियां हो रही हैं। हम मिशन के तौर पर लेकर अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध करें। डॉ सुखदेव डोंगरे ने कहा कि प्रदुषित जल से चने को हम 34 वर्षो तक बोते रहे तो उसमें युरिया डालने से वह जहर में परिवर्तित हो जाएगा। जापान में परमाणु अस्त्रों के वजह से लाखों लोग मारे गये थे, आज भी उसका असर देखा जाता है। डॉ आशोक कदवाने ने वातावरण में प्रदुषण तेजी से फैलने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उच्च शिक्षा विभाग के पत्र का वाचन करते हुए बतया कि इन्वारमेंटल प्रोटेक्शन एंड कामर्शीयल ग्रोथ पर महाविद्यालय द्वारा विज्ञान के सभी विभागों की मेघा संगोष्ठी के आयोजन का प्रोजेक्ट स्वीकृत कराया जाएगा। डॉ यशपाल मालवीय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग अलनिनो और लोनिनिया लेयर के कारण वातावरण में परिवर्तन हो रहा है। प्रकृति को अच्छे से अच्छा वातावरण हम देंगे तो प्रकृति बदले में बोनस के साथ वापस करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यशपाल मालवीय, संचालन डॉ जीपी साहू ने एवं आभार मनोज घोरसे ने व्यक्त किया। इस संगोष्ठि के पश्चात आम के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में दलनायक प्रवीण परिहार, कैम्पस एम्बेसडर मनोज घोरसे, श्याम पवांर, गजेन्द्र सुनरिया, प्रशांत बचले, कल्पना पवांर, रोशनी कासदे, ममता गाठे डॉ यशपाल मालवीय, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे, प्रो राजेश बघेल, प्रो अशोक कदवाने, डॉ जीपी साहू आदि उपस्थित थे।