आने वाली पीढ़ी को महारणा प्रताप के उच्च आदर्शो, पराक्रम और देश भक्ति से अवगत कराना होगा:राघव
महाराणा प्रताप के आदर्शो पर चलकर देश एवं समाज की सेवा करें :दिनेश सिंह
महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा
बैतूल । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में वीर शिरामणी महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कान्हाबघोली में महाराणा प्रताप जयंती का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह राघव, दिनेश सिंह ठाकुर शैलेन्द्र सिंह,युवराज सिंह गौर, डीएस महाजन, भजन सिंह के द्वारा महाराणा प्रताप व मां दुर्गा के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर जगदीश सिंह राघव ने कहा कि इस तरह महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा मनाने के पीछे उद्ेश्य यह है कि आने वाली पीढ़ी को महारणा प्रताप के उच्च आदर्शो, पराक्रम और देश भक्ति से अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर दिनेश सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष के द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि हमें महाराणा प्रताप के आदर्शो पर चलकर देश एवं समाज की सेवा करें और समाज को जागरूक करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ एवं युवा क्षत्रियों द्वारा राजपूती आन, बान शान में राजस्थानी साफा बांधकर समाज के लोग नजर आये। महाराणा प्रताप जयंती मनाने में ग्रामीण क्षत्रिय बंधु इंदौर सिंह, रोशन सिंह, देवेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में ग्राम के एक सैकड़ा क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।