गायत्री, मोहम्मद हारिस, आस्था, प्रणव और प्रशंसा रहे प्रथम
बैतूल । विश्व पर्यावरण दिवस पर मप्र शासन वन विभाग एवं मप्र ईको टूरिज्म डेव्हलपमेंट बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में, क्रिएटीव बचपन संस्था के सहयोग से हमारा पर्यावरण हमारी धरोहर विषय पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं के परणिाम निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किए गये। क्रिएटीव बचपन के संयोजक एवं मप्र ईको टूरिज्म डेव्हलेपमेंट बोर्ड के जिला संयोजक वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि विजेता बच्चों को वन विभाग द्वारा आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह माह अक्टूबर 2014 के दौरान प्रमाण पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगें।
ये रहे विजेता
चित्रकला में प्राथमिक स्तर पर प्रथम गायत्री संजु धुर्वे, द्वितीय अक्षत नरेश टोपरे, तृतीय गगन पंढरीनाथ बरडे, माध्यमिक स्तर पर प्रथम मो हारिस अजीम खान, द्वितीय मेघा महेश प्रन्दौड़, तृतीय दिशा राकेश मौर्य, उच्चतर स्तर पर प्रथम आस्था पंकज सावरकर, द्वितीय पल्लवी कैलाश झा, तृतीय नंदिनी भोजराज मालवीय रहे। निबंध स्पर्धा में माध्यमिक स्तर पर प्रथम प्रशंसा अम्बेश बलुआपुरी, द्वितीय मेघा महेश प्रन्दौड, तृतीय वंशिका अमित अग्रवाल, उच्चतर स्तर पर प्रथम प्रणव गाडीराम वाडुकले, द्वितीय पल्लवी कैलाश झा, तृतीय आस्था पंकज सावरकर रहे।