फार्म उठाने की अंतिम तिथि 14 जून, 22 को मतदान एव मतगणना
बैतूल । अनुसूचित जाति जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स जिला शाखा बैतूल का निर्वाचन 22 जून को किया जाना है। जिसमें जिला अध्यक्ष पद हेतू अनिल कापसे एवं बीआर भूमरकर द्वारा प्रत्याशी के रूप में फार्म जमा किये। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जिले के दसों विकासखंडों का 22 जून को प्रात: 8 बजे से शाम 3 तक मतदान किया जाएगा एवं उसी दिन मतगणना होगी।