बैतूल। सूर्यपुत्री मां ताप्ती जाग्रति मंच के तत्वाधान में आज मां ताप्ती का नाम मध्यप्रदेश गान में शामिल किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में शामिल मंच के रामकिशोर पवांर, संजय शुक्ला, आनंद सोनी, नवीन वर्मा, नूरूल लतीफ,श्याम टेकपुरे,मनीराम धोटे सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे। ताप्ती का नाम मध्यप्रदेश गान में शामिल किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग भी धरने में शामिल हुए।
इस अवसर पर मंच के रामकिशोर पवांर ने बताया कि जब तक मां ताप्ती का नाम मप्र गान में शामिल नहीं होता यह आंदोलन जारी रहेगा, इसके लिए मंच ज्ञापन नहीं देगा बल्कि जिले भर में इसी तरह के धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि उनकी मांग को लगातार समर्थन मिल रहा है। समाजसेवी शिक्षक महेन्द्र कुमार गुदवारे ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखकर चार लाईन का गीत जोडऩे का सुझाव दिया है।
धरना स्थल पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने आकर आश्वासन दिया कि वो विधायकों को साथ लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं अन्य शीर्ष राजनेताओं के समक्ष मां ताप्ती के नाम जोडऩे के संबंध में बात रखेंगे।