आपसी सदभाव की मिसाल होगी यह यात्रा
बैतूल । महिलाओं एवं बच्चों के लिए कार्यरत संस्था भारत बाल विकास परिषद के तत्वाधान में संचालित हो रहा है क्रिएटिव बचपन ग्रीष्म शिविर 2014 के दौरान 35 बाल कलाकारों का एक दल बस द्वारा एक दिवसीय खोज एवं ज्ञानवर्धक यात्रा पर आज शनिवार को प्रात: सिविल लाईन कन्या शाला से रवाना होगा। जिसे केन्द्रीय विद्यालय बैतूल के प्राचार्य आरके मीणा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रथम चरण में ग्रीन सीटी स्थित फ्लिटर प्लांट की व्यवस्था एवं संचालन के साथ स्वीमिंग पूल का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज का वृक्षारोपण एवं सोलर एनेर्जी से संचालित संयत्रों को देखकर ग्राम झगडिय़ा स्थित त्रिवेणी गौशाला की व्यवस्थाएं केचुआं खाद्य बनाने की प्रक्रिया तथा रेशम उद्योग से जुड़ी शहतुत प्लांटेशन का अवलोकन करेंगे। इसके बाद खोज यात्रा ग्राम उड़दन स्थित सतपुड़ा वृद्धजन एवं शिशु आश्रम पहुंचेगे। जहां अनाथ बच्चे एवं वृद्धजनों से सौजन्य भेंट कर आश्रम के संचालन संबंधित जानकारी एकत्र करेंगे। दोपहर में जिला गुरू ङ्क्षसंग सभा बैतूल द्वारा आयोजित लंगर में सम्मलित होकर ग्राम पीसाझोड़ी स्थित गुरूद्वारा के दर्शन करेगें। द्वितीय चरण में ग्राम बज्जरवाड़ा स्थित फातिमा हार्टीकल्चर फार्म हाऊस में लेंड शेपिंग, ड्रिप एरिगेशन, ग्राफिटिंग एवं बडिंग तथा मछली पालन के विषय में जानकारी एकत्र करेंगे। ग्राम पाढर स्थित ईएलसी चर्च में संडे स्कूल प्रभारी बच्चों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात पाढर अस्पताल में स्थित कैंसर एवं आर्टिफिशियल लिम्ब यूनिट में अस्पताल प्रबंधन बच्चों को दोनो यूनिट में डिमोस्ट्रेशन एवं आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराएगें। पाढर स्थित शिवमंदिर पहाड़ी पर किया गया जेट्रोपा बायोफ्युल प्लांटेशन देखने के पश्चात इसी पहाड़ी पर टे्रकिंग प्रतियोगिता आयेाजित होगी। इस पहाड़ी के पीछे स्थित जल संसाधन विभाग का पाढर जलाशय का विहंगम दृश्य भी बच्चे देखेगे। यात्रा की वापसी पर मरामझिरी स्थित वन विभाग की अरण्य वाटिका का भ्रमण कर पौधों की प्रजातियां पहचानना ,जैव विविधता एवं ईको टूरिज्म की संभावनाओं के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे। इसी स्थल पर स्थित पर सूर्य टेकरी पर चढकर सूर्यास्त का मनोरम दृश्य देखकर खोज यात्रा अपने गंतव्य स्थल पर वापस लौटेगी।