रचनात्मकता आय का स्त्रोत भी हो सकती है:श्रीमति डीवी राजपूत
रचनात्मक गतिविधियां बच्चों के आत्मबल में वृद्धि :मालवीय
बैतूल । तपश्री ज्ञान मंदिर प्रतापवार्ड टिकारी बैतूल में नौ शालाओं के 5 से 13 वर्ष तक के 75 बच्चों ने 13 दिवसीय नि:शुल्क ज्ञान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में बच्चों ने नृत्य, मेंहदी, चित्रकला, कराटे, क्राप्ट पेपर डिजाईन आदि हुनर का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर पालक शिक्षा संघ अध्यक्ष श्रीमति डीवी राजपूत ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में मौज मस्ती के साथ बच्चों को रचनात्मकता पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि भविष्य में यहीं उनकी आय का स्त्रोत भी हो सकता है। संचालक दीप मालवीय ने कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त इस तरह की रचनात्मक गतिविधियां बच्चों के आत्मबल में वृद्धि करती है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।